Total Pageviews

Sunday, June 14, 2020

विचित्र दिमागी बीमारियां



 देश और दुनिया में अभी भी 80% लोग ऐसे हैं जो दिमागी बीमारियों को एक ही नाम से जानते हैं- पागलपन. ये पागलपन की परिभाषा कोई नहीं जानता है. कोई भी बेवकूफाना हरकत की या फिर अपनी राय ही लोगों के सामने रख दी तो यही कहा जाता है कि 'पागल है क्या?'... दिमागी बीमारियां हमेशा पागलपन ही नहीं होती. डिप्रेशन से लेकर हाइपर टेंशन तक सब दिमागी बीमारी में आ जाता है, लेकिन लोगों को कौन समझाए. ये तो आम बात है, लेकिन कुछ ऐसी दिमागी बीमारियां भी हैं जिनके बारे में आम लोगों को नहीं पता होता और अगर इस तरह का कोई मरीज सामने आ जाए तो उसे समाज का तिरस्कार सहना पड़ता है.

1. चलती फिरती लाश (Walking Corpse Syndrome)
इसका नाम सुनकर भले ही आपको कुछ अजीब लग रहा हो, लेकिन ये असल में एक बीमारी है. इस बीमारी का मरीज खुद को मुर्दा समझ बैठता है. उसके दिमाग में ये बात घर कर जाती है कि वो एक लाश है. इसे डिप्रेशन से जोड़कर या नींद की कमी और ड्रग ओवरडोज से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन अभी तक कोई ठोस वजह नहीं मिली है इसके लक्षण समझाने वाली.
मेंटल डिसऑर्डर
इस बीमारी का मरीज ये मान लेता है कि वो है ही नहीं.
2. तुम कोई और हो (Capgras Syndrome)
इस बीमारी को दिमागी गड़बड़ी से जोड़कर भी देखा जाता है. ये किसी फिल्मी सीन में याददाश्त खो जाने जैसा नहीं है कि अपने परिवार को ही न पहचान पाए. इस बीमारी में तो मरीज को ये यकीन हो जाता है कि उसके आस-पास का कोई व्यक्ति बदल गया है और उसके भेस में कोई बहरूपिया है. ऐसा भी लग सकता है कि किसी लड़की के भेस में लड़का छुपा हुआ है.
मेंटल डिसऑर्डर
दिमाग में चेहरा और आवाज पहचानने वाले हिस्से और इमोशन पहचानने वाले हिस्से में तालमेल नहीं रह जाता और यही कारण है कि मरीज को लगता है कि उसके किसी अपने की जगह किसी बहरूपिए ने ले ली है.
3. एलिस इन द वंडरलैंड सिंड्रोम (Alice In Wonderland Syndrome)
अगर आपने एलिस इन द वंडरलैंड फिल्म नहीं देखी है तो आपको बता दूं कि इस फिल्म में आम चीजें या तो बहुत बड़ी हैं या फिर बहुत छोटी. ये एक वीजुअल न्यूरोलॉजी बीमारी है जिसमें मरीज किसी चीज को बहुत छोटा देखता है. जैसे किसी दूरबीन के गलत हिस्से से देख रहा हो.
मेंटल डिसऑर्डर
इस बीमारी में ऐसा भी होता है कि मरीज को लगे जैसे कोई पास रखी चीज भी बहुत दूर रखी हो. ये बीमारी आंखों की नहीं है बल्कि ये बीमारी तो दिमाग में गलत सिग्नल पहुंचने से होती है. इसमें मरीज के बाकी सेंस जैसे सुनने और छूने की शक्ति पर भी असर पड़ता है.
4. अपने ही शरीर को खाना (Self-Cannibalism)
इस बात से तो कोई अंजान नहीं है कि दुनिया में आदमखोर लोग भी हैं. कई बार ऐसे लोगों के पास से लाशें मिली हैं. कुछ ऐसी ही बीमारी है Lesch-Nyhan Syndrome इस बीमारी में लोग किसी और के शरीर को नहीं बल्कि अपने ही शरीर को खाता है. इस बीमारी में मरीज के शरीर में इतना यूरिक एसिड बनता है कि उसके जोड़, मांसपेशियां और दिमाग पर असर होने लगता है.
मेंटल डिसऑर्डर
इससे मरीज हमेशा होठ या उंगलियां काटता रहता है. कुछ-कुछ केस में तो इंसान पर इस बीमारी का इतना असर होता है कि उसके दांत ही हटाने पड़ते हैं ताकि वो अपने शरीर को और ज्यादा नुकसान न पहुंचाए.
5. प्यार करेंगे हद तक ( Erotomania)
इरोटोमेनिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज को ये यकीन हो जाता है कि कोई सिलेब्रिटी उससे बहुत प्यार करता है और मीडिया, सोशल स्टेटस, टेलिपैथी या किसी अन्य तरीके से उसे मैसेज भेजने की कोशिश कर रहा है.
मेंटल डिसऑर्डर
मरीज प्यार में इतना पागल हो जाता है कि वो किसी भी तरह से उस सिलेब्रिटी का साथ पाने की कोशिश करता है. इसे ऑब्सेसिव लव या फैन फॉलोविंग से जोड़कर न देखें ये बीमारी हकीकत में इतनी खतरनाक होती है कि लोग सुसाइड तक कर लेते हैं, इतना ही नहीं अगर सिलेब्रिटी ने मना कर दिया तो भी मरीज को लगता है कि ये सच नहीं है और धोखे वाले प्यार के चक्कर में वो पड़ा रहता है.
6. इंसान एक जानवर है (Lycanthropy)
इंसान की कई मुहावरों में जानवर से तुलना की गई है. इस बीमारी में मरीज खुद को वाकई एक जानवर समझने लगता है. इसे सेल्फ आइडेंटिटी डिसऑर्डर भी कहा जाता है. इसमें भी कई तरह की बीमारियां देखी गई हैं जैसे बोनथ्रोपी (Boanthropy) जिसमें पेशंट को लगता है कि वो या तो गाय या बैल है. उसे पूरे समय घास खाते और चबाते हुए देखा जा सकता है.
मेंटल डिसऑर्डर
वैज्ञानिकों का मानना है कि ये बीमारी पहले सपनों से शुरू होती है.
7. ये हाथ मेरा नहीं (Alien Hand Syndrome)
ये किसी साइंस फिक्शन फिल्म का हिस्सा नहीं है बल्कि एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है. इस बीमारी में दिमाग के लेफ्ट और राइट पार्ट में सिग्नल ठीक से नहीं पहुंच पाते हैं और इसके कारण ही मरीज का एक हाथ अपने आप काम करने लगता है और उसे दिमाग सिग्नल नहीं भेजता है. इसका मतलब ये है कि हाथ में अपनी अलग मर्जी आ जाती है. वो बिना ऑर्डर किए किसी को छू सकता है, कोई चीज गिरा सकता है, आपका काम बिगाड़ सकता है, किसी को छेड़ सकता है या किसी का खून भी कर सकता है और मरीज उसे रोक नहीं पाता.
मेंटल डिसऑर्डर
एक पेशंट कैरेन ब्रायन के मुताबिक उसका एक हाथ सिगरेट जलाता था तो दूसरा अपने आप उसे बंद कर देता था, एक हाथ टेलिफोन मिलाता था तो दूसरा अपने आप उसे काट देता था, एक हाथ कॉफी बनाता था तो दूसरा अपने आप उसे फेक देता था.
8. फैसला न ले पाना (Aboulomania)
ये प्यार का या करियर का फैसला नहीं, न ही फूल की पंखुड़ियां तोड़ने जैसा आसान काम है. इस फैसला न ले पाने वाली बीमारी में मरीज को रोजमर्रा के काम करने में भी दिक्कत होती है जैसे खाना खाया जाए या नहीं, पानी पिया जाए या नहीं, ग्लास उठाया जाए या नहीं, ब्रश किया जाए या नहीं... ये बीमारी इतनी खतरनाक साबित हो सकती है कि उठकर चलने के लिए भी इंसान को किसी और से सलाह लेनी पड़े या फिर सोने के लिए भी किसी सलाहकार से पूछना पड़े.
मेंटल डिसऑर्डर
9. बोल न हल्के हल्के (Foreign Accent Syndrome)
बड़ी ही रोचक और अजीब बीमारी है ये फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम. जरा सोचिए कोई हिंदुस्तानी अचानक सोकर उठे और ऑस्ट्रेलियन इंग्लिश बोलने लगे. कुछ ऐसा ही हुआ ब्रिटिश महिला सारा कोलविल के साथ. एक सर्जरी के बाद अचानक एक दिन वो चीनी एक्सेंज में बात करने लगी. ये बहुत अजीब बीमारी है और अभी तक सिर्फ कुछ मरीज ही मिले हैं इसके.
मेंटल डिसऑर्डर
10. ये क्या हो रहा है (Genital Retraction Syndrome)
इस बीमारी में लोगों को लगता है कि उनके गुप्तांग सिकुड़ रहे हैं और एक दिन गायब हो जाएंगे. इसके बाद वो मर जाएंगे. ऐसी बीमारी के सबसे ज्यादा मरीज साउथ ईस्ट एशिया में पाए गए हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं
dk0338868@gmail.com 
Devendra Kumar

Wednesday, June 3, 2020

Quotes in HinDi

Jindagi ki dastaan


अज़ीब है जिंदगी भी, हम क्या सोचते हैं 
क्या हो जाता हैं

वो हमें इजाजत न दे, उन्हें दीदार करने का
 ये निगाहें भी , ये ज़ुल्म बार बार करती हैं

उसके होंठ जब मुस्कुराते हैं,
ए खुदा!! समय रुक जाता हैं
इस कायनात का !!!!!

दर्द को छुपाने की कला सिख ली हमने
 अब दुनिया हमे हँसमुख कहती हैं


Tuesday, June 2, 2020

101 facts about world

8 intresting Pharmacy facts जानने के लिए क्लिक करे

101 रोचक तथ्य

ये दुनिया ऐसे रहस्यों और जानकारियों से भरी पड़ी है जिनपर यकीन करना मुश्किल है. आज Devendra Kumar आपके साथ ऐसे ही interesting facts व रोचक तथ्यों का संग्रह share कर रहे हैं.

 

Interesting Facts in Hindi रोचक तथ्य Roachak Tathya

1. फिलिपिन्स में पाया जाने वाला बोया पक्षी प्रकाश में रहने का इतना शौकीन होता है कि अपने घोंसले के चारो और जुगनु भरकर लटका देता है.

2. वेटिकनसिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है इसका क्षेत्रफल 0.2 वर्ग मील है और इसकी आबादी लगभग 770 है. इनमें से कोई भी इसका परमानेंट नागरिक नही है.

3.  नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी.

4. धरती के गुरूत्वाकर्षण के कारण पर्वतों का 15,000 मीटर से ऊँचा होना संभव नही है.

5. रोम दुनिया का वो शहर है जिसकी आबादी ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था.

6. 1992 के क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड को हराते हुए जिम्बाब्वे ने बड़ा उल्टफेर कर दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सिर्फ 134 रन बनाए और इंग्लैंड का काम आसान कर दिया लेकिन हुआ ऐसा नही, इंग्लैंड की टीम 125 रन पर ही ढेर हो गई

7. 269 मीटर की ऊँचाई वाले टाइटैनिक को अगर सीधा खड़ा कर दिया जाए तो यह अपने समय की हर इमारत से ऊँचा होता.

8. टाइटैनिक की चिमनिया इतनी बड़ी थी कि इनमें से दो ट्रेने गुजर सकती थीं.

9. सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी.

10. हमारे ऊँगलीयों के निशानों की तरह हमारी जुबान के भी निशान भिन्न होते है.

Interesting Facts in Hindi

11. सपने में आने वाले हर एक face को हमने एक बार जरूर देखा होता है.

12. औसतन हर दिन 12 नव-जन्में बच्चे किसी ओर मां-बाप को दे दिए जाते हैं.

13. आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध है.

14. Righted-handed लोग औसतन left-handed लोगों से 9 साल ज्यादा जीते हैं.

15. शहद एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों सालों तक खराब नही होता. Egypt के पिरामिडों में फैरो बादशाह की क्रब में पाया गया शहद जब खोजी वैज्ञानिकों द्वारा चखा गया तब भी वह उतना ही स्वादिष्ट था. बस उसे थोड़ा गरम करने की जरूरत थी.

16. एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन खींची जाए तो वह 35 किलोमीटर लंम्बी होगी जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द लिखें जा सकKIते है.

17. एक समुद्री केकड़े का दिल उसके सिर में होता है.

18. Apple company के फाउंडर स्‍टीव जॉब्‍स की कार पर कभी भी नंबर प्‍लेट नहीं लगी.

  • 19. ऑस्ट्रेलिया में हर साल लोग साँपों से ज्यादा मधु मक्खियों द्वारा काटे जाने से मारे जाते है.

20. कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं.

21. ब आप झूठ बोलते है आपकी नाक गर्म हो जाती है. 

22. तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है.

23. 1386 ईसवी में फ्रांस में लोगो द्वारा एक सुअर को एक बच्चे के क़त्ल के दोष में फाँसी पर लटका दिया गया था.

24. मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है.

25. एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है.

Best Interesting Facts in Hindi

26. छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.

27. अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब या रस डाल दिया जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा.

रोचक तथ्य

28. एक औसत मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभव है.

 💡 29.जो लोग ऊपर वाला तथ्य पढ़ रहे है उन में से 75 % से ज्यादा लोग अपनी कुहनी चाटने की कोशिश  करेंगे.

30. अगर आप जोर से छींकें तो आप अपनी पसली तुड़वा सकते हैं.

31. अमेरिका में सैकड़ों लोगों का नाम ABCDE है.

32. सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.

33. पूरे जीवन काल के दौरान नीद में आप भिन्न-भिन्न तरह के 70 कीट खा जाते हैं.

34. आपका दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है.

35.आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप के पैरों में होती हैं.

36. उँगलियों के नाखुन पैरों के नाखुनों से 4 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं.

37. आप 300 हड्डियों के साथ जन्म लेते हैं, पर 18 साल तक होतो-होते आप की हड्डियाँ जुड़ कर 206 रह जाती हैं.

38. एक औसतन इंसान दिन में 10 बार हंसता है.

39. दुनिया के अधिकतर serial killer November महीने में पैदा हुए हैं.

40. “Rhythm”( रिदम) vowel के बिना इंग्लिश का सबसे बड़ा शब्द है.

  • 41.‘TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है.

42. ‘Uncopyrightable’ एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता.

43. एक व्यक्ति बिना खाने के एक महीना रह सकता है पर बिना पानी के सिर्फ 7 दिन.

44. इंग्लिश के शब्द ‘therein’ से दस सार्थक शब्द निकाले जा सकते है –

  • the,
  • there,
  • he,
  • in,
  • rein(लगाम),
  • her,
  • here,
  • ere(शीघ्र),
  • therein,और
  • herein(इसमे).

45. Albert Einstein के अनुसार हम रात को आकाश में लाखों तारे देखते है उस जगह नही होते ब्लकि कही और होते है. हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश होता है.

  • 46. ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बज कर 10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है.

47. पुरूषों की shirts के बटन right side पर जबकि औरतो left side के पर होते हैं.

48. चमगादड़ गुफा से निकलते समय हमेशा बाएँ हाथ मुड़ते हैं.

49. लगभग 100 चमगादड़ मिल के एक साल में 25 गाय का खून पी जाते हैं.

Interesting Facts in Hindi इनट्रस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी 

50. महिलाएं हर रोज औसतन 20,000 शब्द बोलती  हैं, जो पुरुषों के औसत से एक हज़ार-दो हज़ार नहीं 13000 शब्द ज्यादा है.

..........................................

51. 100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में 5 में से 4 औरतें होती हैं.

52. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं.

53. कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है.

54. इतिहास में सबसे छोटा युद्ध 1896 में England और Zanzibar के बीच हुआ. जिसमें Zanzibar ने 38 मिनट बाद ही सरेंडर कर दिया था.

55. पुरुष दिन भर में 6 बार झूठ बोलते हैं, महिलाओं से दोगुना अधिक.

56. हर 90 सेकंड में गर्भावस्था या बच्चे को जन्म देने के दौरान मर जाती है.

57. Mercury planet पर 1 दिन दो साल लम्बा होता है.

58. दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान हिमाचल प्रदेश के चायल नामक स्‍थान पर है। इसे समुद्री सतह से 2444 मीटर की ऊंचाई पर भूमि को समतल बना कर 1893 में तैयार किया गया था।

59. व्यक्ति खाना खाए बिना कई हफ्ते गुजार सकता है, लेकिन सोए बिना केवल 11 दिन रह सकता है।

60. जिस हाथ से आप लिखते हैं, उसकी उंगलियों के नाखून ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं।

61. हमारे शरीर में लोहा भी होता है इतना कि एक शरीर से प्राप्त लोहे से एक इंच की कील भी तैयार की जा सकती है |

62. एक सामान्य मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल लगभग 2 लाख किलोमीटर चलता है.

63. भास्‍कराचार्य ने खगोल शास्‍त्र के कई सौ साल पहले पृथ्‍वी द्वारा सूर्य के चारों ओर चक्‍कर लगाने में लगने वाले सही समय की गणना की थी। उनकी गणना के अनुसार सूर्य की परिक्रमा में पृथ्‍वी को 365258756484 दिन का समय लगता है।

64. वाराणसी, विश्‍व का सबसे पुराना और निरंतर आगे बढ़ने वाला शहर है।

65. भारत 17वीं शताब्‍दी के आरंभ तक ब्रिटिश राज्‍य आने से पहले सबसे सम्‍पन्‍न देश था। क्रिस्‍टोफर कोलम्‍बस भारत की सम्‍पन्‍नता से आकर्षित हो कर भारत आने का समुद्री मार्ग खोजने चला और उसने गलती से अमेरिका को खोज लिया।

66. संस्कृत सभी उच्च भाषाओं की जननी माना जाता है. क्योंकि यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के लिए सबसे सटीक है, और इसलिए उपयुक्त भाषा है.

67. 70% फीसदी लिवर, 80 फीसदी आंत और एक किडनी बगैर भी इंसान जिंदा रह सकता है.

Famous Interesting Facts in Hindi

68. कुर्सी पर बैठ कर अपने दाएं पैर से गोला बनाइये और साथ ही अपने दाएं हाथ से हवा में 6 लिखिए , आपके पैरों की दिशा बदल जाएगी.

69. मुंबई के ब्रेबॅार्न स्टेडियम में 1988 में खेल One day अभ्यास मैच में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की थी.

70. चींटियाँ कभी सोती नहीं हैं.

71. कोका-कोला शुरू में हरे रंग का हुआ करता था.

72. हम शाम के मुकाबले सुबह लगभग 1 cm लम्बे होते हैं.

73.मुहम्मद दुनिया का सबसे common name है.

74.अफजल खान की एक बीवी ने उसे शिवाजी की शरण जाने को कहा तो अफजल खान इतना भड़क गया कि उसने अपनी सारी 63 बीवीयो को मार कर एक कुएं में फिंकवा दिया.

@@@@@@@@@@@@@@@

76.अगर पृथ्वी को सेब के आकार का बना दे तो पृथ्वी के ऊपर वायुमंडल केवल उसके छिलके के बराबर होगा .

77. टाइटैनिक जहाज को बनाने को लिए उस समय 35 करोड़ 70 लाख रूपये लगे थे जबकि टाइटैनिक फिलम बनाने के लिए 1000 करोड़ के लगभग लागत आई.

78. बिल गेट्स हर सेकेण्ड में करीब 12000  रुपये कमाते हैं यानि एक दिन में करीब 102 करोड़ रूपये.

79. अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने एक बार जापानी प्रधानमंन्त्री की कुर्सी पर उल्टी कर दी थी.

80. चीन में एक 17 साल के लड़के ने i pad2 और i phone के लिए अपनी kidney बेच दी थी.

81. धरती पे जितना भार सारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यो का है.

82. Octopus के तीन दिल होते हैं.

83. सिर्फ मादा मच्छर ही आपका ख़ून चूसती हैं. नर मच्छर सिर्फ आवाज करते हैं.

84. Blue Whale एक साँस में 2000 गुब्बारों जितनी हवा खींचती और बाहर निकालती है.

85. मछलियों की यादाश्त सिर्फ कुछ सेकंड्स की होती है.

86. पैराशूट की खोज हवाईजहाज से 1 सदी पहले हुई थी.

87. कंगारु उल्टा नही चल सकते.

88. चीन में आप किसी व्यक्ति को 100 रूपया प्रति घंटा देकर अपनी जगह लाइन में लगने के लिए कह सकते है.

Rochak Tathya in Hindi

89. ठन्डे पानी की अपेक्षा गरम पानी ज्यादा तेजी से ice में convert होता है. इसे Mpemba effect कहते हैं.

90. ग्रीक और बुलगारिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि एक कुत्ता उनका border पार कर गया था.

91. कोई अपनी सांस रोक कर खुद को नहीं मार सकता.

92.आप को कभी भी यह याद नही रहेगा कि आपका सपना कहाँ से शुरू हुआ था.

93. Keyboard पर टॅायलेट सीट से 60 गुना ज्यादा germs होते है.

94. हर साल 4 लोग अपनी पैंट बदलते समय अपनी जान गवा देते हैं.

95.फेसबुक संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान Facemash नाम से वेबसाईट बनाई थी बाद में इसी का नाम Facebook कर दिया गया.

96. Abraham Lincoln जब depression(अवसाद) से गुजर रहे थे तो वह चाकू-छूरों से दूर रहते थे, उन्हें डर था कि वह खुद को मार न ले.

97. लोग सबसे ज्यादा तेज फैसले तब लेते है जब वह वीडियो गेम खेल रहे होते हैं.

98. हर साल दो मिनट ऐसे होते है जिन्में 61 सैकेंड होते हैं.

99. आम तौर पे classes में पढ़ाया जाता है कि प्रकाश की गति 3 लाख किलोमीटर/सैकेंड होती है पर असल में यह गति 2,99,792 होती है.

100. हर सैकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.

101. ताश के पत्तों में जो राजा होते हैं वे इतिहास के किसी न किसी राजा को दर्शाते हैं.

  • Spades (हुकुम)  – किंग डेविड
  • Clubs (चिड़ी) –  सिकंदर महान
  • Hearts (पान) – शारलेमेन
  • Diamonds ( ईंट) – जूलियस सीज़र
हमे comment में बताए आपको ये facts कैसे लगे
dk0338868@gmail.com

Advanced Green Chemistry

Advanced Green Chemistry refers to cutting-edge strategies, technologies, and methodologies in chemistry that go beyond traditional green c...